देश

इन राज्यों में तेजी से बढ़े रहे अब कोरोना के नए वेरिएंट, जानिए कहां मिले रहे है इसके मरीज 

इन राज्यों में तेजी से बढ़े रहे अब कोरोना के नए वेरिएंट, जानिए कहां मिले रहे है इसके मरीज देश में कोरोना के नए वेरियंट JN.1 को पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है। उत्तर भारत के राज्यों में काफी तेजी से बढ़े रहे हैं, लेकिन अब तक पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट का एक भी केस नहीं मिला है। देशभर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। एक्टिव केस का आंकड़ा 3742 हो गया है।

अब बीते 24 घंटे में 322 नए केस मिले हैं। एक मौत केरल में हुई, केरल 128 कर्नाटक 96 और महाराष्ट्र 35 केस के साथ तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में 16 नए केस मिले हैं। यूपी में अभी तक कोरोना के 10 सक्रिय केस हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को 104 ताजा कोविड मामले सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई।संक्रमण दर बढ़कर 5.93 प्रतिशत हो गई, हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में काविड से कोई मौत नहीं हुई है। कुल 258 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह का इलाज ICU में हो रहा है। बीते 24 घंटों में सूबे में 1752 टेस्ट हुए, जिसमे बेंगलुरु में सबसे अधिक 85 केस दर्ज हुए। इसके बाद मैसुरु (7), शिवमोग्गा (6), चामराजनगर और तुमकुरु (2-2 ), मांड्या और दक्षिण कन्नड़ (1-1) मरीज मिला है।

यह भी पढ़े :- 

कल कटनी आएंगे बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ; पुरैनी में धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

Aaj ka rashi fal : सिंह सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है

इन राज्यों में तेजी से बढ़े रहे अब कोरोना के नए वेरिएंट, जानिए कहां मिले रहे है इसके मरीज

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App