विक्टोरिया के रिटायर डॉक्टर से बिजली कर्मियों ने की जालसाजीः मीटर बदलने के नाम पर 17 हजार रूपए वसूल लिए
डॉक्टर ने मुख्य अभियंता को सौंपी शिकायत, अधिकारियों ने कहा जांच कराएंगे

जबलपुर, यशभारत। जिला अस्पताल विक्टोरिया से रिटायर एक डॉक्टर के साथ बिजली कमियों ने जालसाजी कर 17 हजार रूपए हड़प लिए। डॉक्टर ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत एमपीईबी के मुख्य अभियंता से की है। इस मामले में एमपीईबी अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराएंगे जो दोषी रहेगा उस पर कार्रवाई करेंगे।
विक्टोरिया अस्पताल पदस्थ डॉक्टर अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर की दोपहर बिजली विभाग के दो कर्मचारी जो कि विजय नगर सभाग के कर्मचारी है यह मेरे घर पर आये और बिजली मीटर को उखाड़ने लगे और मीटर बोर्ड से निकाल लिया। दोनों कर्मियों ने बताया कि आपका मीटर बाई पास है। उसकी जांच होगी और पंचनामा बनाया जायेगा।
जानते है आपको इसलिए पंचनामा नहीं करेंगे
डॉक्टर श्री वर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि एक कर्मचारी ने कहा है कि हम आपको जानते है इसलिए आपका पंचनामा नहीं बनायेंगे । आप यही पर ले-देकर मामला निपटा लें और यदि आफिस से यदि कोई आएगा तो आपको 30-40 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा इसलिए मामला आपस में यही निपटा लो ।
हर माह बिल अदा करता हूं फिर भी बाईपास मीटर हो गया
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने कर्मियों से कहा कि मेरे मीटर की हर माह रीडिंग आ रही है व बिजली बिल भी हम भर रहे है, तो बाईपास मीटर किस तरह से है। इसके बाद भी वह नहीं माने और डरा धमका कर के हमें मजबूर किया । उन्होंने बताया कि सितम्बर 24 में मेरे बिजली बिल की रीडिंग 44267 थी और 06-10-2024 को मीटर निकालकर बोला कि आपके मीटर रीडिंग 42902 हो गई इसका 635 यूनिट बिल हुआ तो इसका 6000 रुपये बिजली बिल हुआ तो आप ऐसा करें 10,000 रुपये एक कर्मचारी का हुआ और 6000 रुपये बिजली बिल का हुआ और 1000 रुपये मीटर बदला उसका हुआ तो टोटल 17,000 रुपये हो गये यह पूरा रुपये हम को चाहिए तो उसको नगद मंैने 15,000 रुपये दिये और दूसरे कर्मचारी को पेटीएम से 2000 रुपये डाले गये।
रसीद मांगी तो नहीं दी
शिकायकर्ता ने बताया कि दोनों कर्मियों को जब इतने पैसे दिए तो उनसे रसीद मांगी गई तो उनका कहना था कि समझौता में रसीद नहीं देते हंै। कर्मियों से कहा गया कि जब मीटर बाईपास है आपके कहने के अनुसार तो यह 635 यूनिट कैसे आ गया,जबकि आज तक इतना बिल नहीं आया है। गर्मी में भी 500 यूनिट नहीं तक आता है। तो इस ने मीटर हम को दिखाया तो रीडिंग 635 यूनिट हो गई इसलिए दोनो कर्मचारी ने। 17,000 रुपये हम से नगद लिये ।
इनका कहना है
डॉक्टर द्वारा दो कर्मियों द्वारा मीटर बदलने के नाम पर 17 हजार रूपए लिए जाने की शिकायत दी गई, मामले की जांच हो रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
शरद विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री विजय नगर संभाग