जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर यशभारत। कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत माढाखोर समनापुर ग्राम में एक 40 वर्षीय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कौशल किशोर पिता बलराम सिंह मार्को लाइनमैन का काम करता है वह है लाइन सुधारने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था इसी दौरान वी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।