जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी के करीबियों के ठिकानों पर ED की रेड, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ED ने कोलकाता में कई जगहों पर शुक्रवार (16 फरवरी) को रेड की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी के करीबियों के ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
ED ने 23 जुलाई 2022 को पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कोलकाता के सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। पार्थ पर आरोप है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने नौकरी देने के बदले गलत तरीके से पैसे लिए। पार्थ की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता बनर्जी ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।