धीरज की ना से ,रोचक हुआ मध्य का चुनाव, शाह से मिलने के बाद बदला निर्णय

जबलपुर यश भारत। उत्तर मध्य विधानसभा लगातार राजनीतिक सुर्खियों का विषय बनी हुई है क्योंकि भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता इस विधानसभा के दावेदार थे जिसमें की एक धीरज पटेरिया का नाम सबसे प्रथम था, परंतु टिकट घोषणा में भाजपा ने विधानसभा में अपना प्रत्याशी अभिलाष पांडे को बनाया इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भाजपा कार्यालय में देखने को मिला था। उसके बाद जनता के मन में लगातार इस बात को लेकर कौतूहल का विषय बना हुआ था कि धीरज पटेरिया क्या निर्णय लेंगे ,जिसमें कि आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बहुत सी बातें साफ हो गई ।इसी कड़ी में धीरज पटेरिया द्वारा समर्थकों के मध्य मन की बात अपनो के साथ का आयोजन किया गया और इस बात की जानकारी दी गई कि अमित शाह द्वारा जो बातें उनसे कहीं गई उन सभी बातों पर उनकी हामी है इसके अलावा धीरज पटेरिया ने समर्थकों के मध्य निर्दलीय चुनाव न लड़ने की भी बात कह दी।