जबलपुर
नशे में धुत युवकों ने कार से ढाया कहर ,कचरा गाड़ी से टकराकर कार चैंकिंग प्वाइंट में घुसी
जबलपुर यश भारत।पिछली रात नशे में धुत्त कार सवारों ने लिंक रोड पर जमकर तांडव किया जिसमें की युवकों द्वारा शराब पीकर सड़क पर तेजी से कार चलाते हुए यादव कॉलोनी चौकी के सामने बने अस्थाई चेकिंग पॉइंट में ही जा घुसे।
ये है मामला- जानकारी के अनुसार रात दो बजे लिंक रोड पर फोर्ड कार से चार युवक यादव कॉलोनी की तरफ आ रहे थे जो कि नशे में चूर थे जिसके चलते कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सामने खड़ी कचरा गाड़ी से टकरा गई और पास में बने निगम के अस्थाई चेकिंग पॉइंट में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान किसी भी जनहानि की खबर नहीं है और कार चालकों के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।