जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

दो दृष्टि दिव्यांग को जीवन की आंखों से मिलेगी रोशनी 

जबलपुर यश भारत  ।वसुंधरा कॉलोनी चेरीताल जबलपुर निवासी जीवन दास गुप्ता का आज निधन हो गया I मरणोपरांत नेत्रदान की उनकी इच्छा को उनके पुत्र अरविन्द गुप्ता ने पूरा किया I उन्होंने जीवन दास जी की मृत्यु के पश्चात् नेत्रदान के लिए दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र बैंक में डॉ पवन स्थापक से संपर्क किया I दादा वीरेंद्र पुरी  नेत्र बैंक के टीम ने उनके दोनों नेत्रों को संग्रहीत और सुरक्षित किया Iडॉ पवन स्थापक ने बताया की जीवन दास के नेत्रों से सीधी निवासी और बैहर निवासी दो मरीजों को अत्याधुनिक माइक्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सा के माध्यम से जनज्योति सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल गोल बाजार में नेत्र प्रत्यारोपित किये जायेंगे ।जीवन दास गुप्ता के नेत्रदान के शुभ संकल्प से दो लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी I

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post

Related Articles

Back to top button