ATM card खो जाने पर न हो परेशान, ऐसे कर सकते हो ब्लॉक, फिर करना हो चालू तो पड़े हमारी पोस्ट में ये स्टेप्स

ATM card:- खो जाने पर न हो परेशान, ऐसे कर सकते हो ब्लॉक, फिर करना हो चालू तो पड़े हमारी पोस्ट में ये स्टेप्स जी हाँ, यदि आपका कहि atm कार्ड घूम या खो जाता है तो आप चिंता मत करे आप इसे ब्लॉक कर फिर से चालू भी करा सकते है। आप तो जानते ही है की लगातार बढ़ रही तकनीक के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। एटीएम कार्ड के चोरी होने और दुरुपयोग होने की संभावना आये दिन बताई जा रही है। तो अब जानते है की किस प्रकार आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।
ATM card खो जाने पर न हो परेशान, ऐसे कर सकते हो ब्लॉक, फिर करना हो चालू तो पड़े हमारी पोस्ट में ये स्टेप्स

अब जानिए की ATM Card खो जाने पर पर इसे कैसे ब्लॉक करे
यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या फिर वो किसी गलत व्यक्ति के हाथ आ जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको इसे ब्लॉक करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके खाते से पैसा निकाला जा सकता है। आइए, ATM Card को ब्लॉक करने के आसान से प्रोसेस के बारे में जानते है।
- ब्रांच जाकर ब्लॉक करें: यदि ATM Card नंबर और खाता नंबर के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जाएं। कार्डधारक बैंक अधिकारी से उसका कार्ड ब्लॉक करने का कह सकते है।

- ATM Card को ऑनलाइन ब्लॉक करें: इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नेट बैंकिंग सेक्शन में लॉग इन करें। कार्डधारक “ATM Card BlocK” पर क्लिक करके जरूरी स्टेप्स फॉलो करके अपने एटीएम कार को ब्लॉक कर सकते हैं।
- मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से हॉटलिस्ट करें: अधिकांश बैंकों के पास मोबाइल बैंकिंग ऐप होते हैं, जो ग्राहक को अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने में भी मदद करते हैं।
- हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें: ATM Card को ब्लॉक करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक नंबर पर कॉल करके इसे हॉटलिस्ट करा सकते हैं। बैंक का हेल्प लाइन नंबर होना आवश्यक है।

ATM Card को अब अनब्लॉक कैसे करे
ATM Card को ब्लॉक करना बहुत आसान है, लेकिन इसको फिर से एक्टिव करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। ATM Card मिल जाने पर इसे अनब्लॉक करने के लिए आप संबंधित ब्रान्च में एक अप्लिकेशन दे सकते हैं, वहीं इसके न मिलने पर बैंक ATM Card को फिर से जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
किसान सम्मान निधि योजना : किसानो की मानसून चमकेगी किस्मत, इस दिन आयेगा 14वी क़िस्त का अपडेट
ATM card खो जाने पर न हो परेशान, ऐसे कर सकते हो ब्लॉक, फिर करना हो चालू तो पड़े हमारी पोस्ट में ये स्टेप्स