मेडिकल हॉस्टल नंबर 1 मैदान में बच्चे की खोपड़ी नोचते दिखा कुत्ताः मचा हड़कंप… देखें वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल हॉस्टल नंबर एक के मैदान में कुत्ते द्वारा बच्चे की खोपड़ी नोचने का वीडियो वायरल हो रहा है। काले रंग का कुत्ता काफी देर तक खोपड़ी को लेकर घूमता है फिर उसके बाद उसे नोचना शुरू कर देता है। वायरल वीडियो के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि खोपड़ी बहुत पुरानी है और कुत्ता तालाब की तरफ से उसे लेकर आया है। लेकिन एक चर्चा जोरों पर है कि मानव अंगों को डिस्पोज करने की वजाए इसी तरह से तालाब या जालाशय में फेंका जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हॉस्टल नंबर एक के आसपास आज सुबह कुत्ते द्वारा खोपड़ी को नोचे जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि मानव अंगों को डिस्पोज किए बिना ही खुले में ऐसे ही फेंका जा रहा है जिसकी वजह से मूक जानवर उनको नोच रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि कुत्ते खोपड़ी नोचते-नोचते हुए मेडिकल अस्पताल के वार्डों तक में भी पहंुच जाते हैं और कई बार घटनाएं होने से भी बच जाती है।