पेट्रोल-डीजल की किल्लत पर संभागायुक्त का संज्ञान:तेल कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत

जबलपुर में बीते दो दिनों से चल रही पेट्रोल-डीजल की किल्लत पर संभाग कमिश्नर ने संज्ञान लिया है। कमिश्नर ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए है कि लोकहित की जरूरत को देखते हुए तत्काल पेट्रोल-डीजल सेवा बहाल करवाई जाए। कमिश्नर ने कहा कि इसमें अगर कोई व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में आज ड्राइवरों की हड़ताल से निर्मित परिस्थितियों के निराकरण के लिये बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर जयति सिंह, फूड कंट्रोलर नदीमा शीरी के साथ जबलपुर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शीर्ष अधिकारियों सहित एचपीसी के डिपो मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, जबलपुर मोटर ट्रांसपोर्ट, टेंकर व ड्राइवर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में ड्राइवरों की हड़ताल के कारण एवं उसके निदान पर लंबी चर्चा हुई। कमिश्नर ने कहा कि नवीनतम भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 (2) में यह प्रावधान किया गया है, कि उपेक्षापूर्ण कार्य द्वारा मृत्युकारित करने के पश्चात पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को बिना सूचना दिये अभियुक्त निकल भागता है, तो वह 10 वर्ष की सजा तक का दण्ड का भागी होगा। प्रावधान में यह आवश्यक नहीं है कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक घटनास्थल पर रुके। वह थोड़ी दूर जाकर भी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को फोन या अन्य माध्यम से सूचना दे सकता है। संभागायुक्त अभय वर्मा ने कहा कि संविधान द्वारा हर एक व्यक्ति को जिंदगी व सुरक्षा का अधिकार दिया गया है। इसमें भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।
कमिश्नर ने टैंकर मालिकों से कहा कि वो यह बातें ड्राइवरों को समझाए। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डीजल-पेट्रोल प्रोवाइडरों से कहा कि डीजल-पेट्रोल का वितरण तुरंत चालू करें। डीजल पेट्रोल की आपूर्ति रात में भी करें और संभाग के सभी जिलों में समुचित रूप से डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति हो। इसमें कोई परेशानी न हो। अभय वर्मा ने कहा कि लोकहित के कार्य में कोई परेशानी पैदा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि डीजल-पेट्रोल सप्लाई शुरू करने के लिये आयल कम्पनी ड्राइवर को समझाए और सप्लाई का कार्य शुरू करें।
संभागायुक्त की समझाइश पर सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति देकर लोकहित में ईंधन की सप्लाई तत्काल शुरू करने की हामी भरी है। एडिशनल एसपी क्राईम समर वर्मा ने कहा कि जनहित के कार्य में यदि कोई ड्राइवरों को धमकाता है, या उन्हें रोकता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तत्काल ही डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अपने ड्राइवरों को समझाना शुरू कर दिया है।