जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शताब्दीपुरम प्रकरण में संभाग कमिश्नर ने लिया संज्ञान

 

WhatsApp Image 2024 05 17 at 14.11.13

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर में जेडीए की शताब्दिपुरम कॉलोनी में प्लाट आवंटन और व्यापारिक गतिविधियों की खबर संभाग कमिश्नर अभय वर्मा तक पहंुच गई हैै। उन्होंने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच कराने को कहा है।
मालूम हो कि यशभारत लगातार शताब्दिपुरम के मकानांे में हो रही व्यवसायिक गतिविधियों की खबर प्रकाशित करता आ रहा है। किस तरह से गरीबों की कॉलोनी में धन्नासेठों के मकान तने है इसका खुलासा करते हुए यशभारत प्रशासनिक अधिकारियों तक मामले को पहंुचाया है।
व्यापार करने की अनुमति किसने दी
बताया जा रहा है कि सारे नियमों को ताक पर रखकर ईडब्ल्यूएस प्लाट धन्नासेठो को दिए गए। ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के भूखण्ड, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये राज्य शासन द्वारा बिना लाभ-हानि के आवंटित किये गये हैं, उनमें व्यापार करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। सवाल उठता है कि शताब्दीपुरम् एरिया में ई.डब्ल्यू.एस. भूखण्डों में खुलेआम व्यापार किया जा रहा है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोग इसमें शामिल होकर केन्द्र और राज्य शासन की नीतियों और गरीबों के अधिकारों का हनन कर रहे है।

होटल, हॉस्पिटल खोलकर व्यापार कर रहे हैं
शताब्दीपुरम जैसे रहवासी एरिया में, जहाँ लोगों ने शांति से रहवास बनाकर रहने के लिये आवासीय भूखण्ड लिये थे, उनमें कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से होटल, हॉस्पिटल आदि खोलकर रहवासी एरिया को बदहाल कर दिया है, और राज्य शासन के व्ययन नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे है। हालांकि जेडीए ने ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है जो व्यापारिक गतिविधियों में लिप्त है। संभवतः ऐसे भू-स्वामी पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel