कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
वाहन चालकों की हड़ताल के दौरान पुलिस से विवाद, वायरल हो रहा वीडियो…

कटनी, यश भारत। नए क़ानून के खिलाफ वाहन चालकों की हड़ताल आज भी जारी रही। हड़ताल के दौरान आज सुबह माधवनगर गेट पर वाहन चालक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी माधवनगर पुलिस से विवाद हो गया। वाहन चालकों के कहना था कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे और अपने अन्य साथियों को भी हड़ताल में शामिल होने के लिए कह रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया।
इस संबंध में माधवनगर टीआई मनोज गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। वाहन चालकों के प्रदर्शन के दौरान उनसे किसी ने भी अभद्रता नहीं की। इसके उपरांत वाहन चालक कांग्रेस नेता मिथलेश जैन के निवास पहुंचे और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया।