जबलपुर

जबलपुर स्टेशन पर ढिशूम-ढिशूम, यात्री और टीसी में विवाद, एक घूंसे में टीसी ने साफ की प्लेटफार्म की धूल

JABALPUR. जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर एक यात्री और टिकट चेकिंग स्टाफ के बीच ढिशूम-ढिशूम का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि इस मामले में दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी जीआरपी में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्री और टीसी के बीच किसी बात पर बहस होती है, जिसके बाद टीसी यात्री पर हाथ उठा देता है। जवाब में यात्री भी टीसी को एक जोरदार घूसा मारता है, जिसके चलते टीसी साहब प्लेटफॉर्म पर ही लोट जाते हैं।

अपने साथी के धरती पकड़ लेने के बाद टीसी के साथी यात्री के साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं। ताज्जुब इस बात का है कि प्लेटफार्म पर इतने हो हल्ले और गाली गलौज के बावजूद प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी या आरपीएफ का कोई जवान दिखाई नहीं देता।

जीआरपी कह रही कोई शिकायत नहीं आई
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन यह किस जगह का है। इसका पता नहीं चल पाया है। टीसी की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। वहीं दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel