खुलासा : दो सगे भाईयों ने युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था ; आरोपी गिरफ्तार

डिंडोरी | पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बजाग थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुराने विवाद के चलते दो सगे भाईयों ने उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी अनुसार बजाग थाना क्षेत्र के धुरकुटा गांव के बंजारी घाट में युवक का शव जंगल में मिला था। शव लगभग तीन दिन पुराना था। पुलिस ने गांव में पूछताछ कि तो शव का पता चला कि छत्तीसगढ़ जिला कबीर धाम, थाना कुकदुर गांव तेलिया पानी गांव के बुधराम मरावी का है।
मृतक के बेटे संतोष मरावी ने बताया कि पिता 14 जुलाई को घर से धुरकुटा गांव में लोहे के कास्तगारी सामान पर धार लगवाने गए थे और वो वापस नहीं आए। उनका शव बंजारी घाट के जंगल में मिला। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण शव में कई जगह चोट लगने से बताया गया।
पुलिस ने फिर संदेहियों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि मोहन सिंह परस्ते और उसके भाई कुंवर परस्ते निवासी ग्राम तेलिया पानी का मृतक बुधराम से दो साल पहले विवाद हुआ था। उसके बाद से बजाग थाना क्षेत्र में रहने लगे थे। रास्ते में अचानक बुधराम टकरा गया और दोनों भाईयों ने हत्या कर दी|