अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने किया समापन
जबलपुर यश भारत। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरिक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं डॉ. वाणी अहलूवालिया रहे ।
डीआईजी श्री विद्यार्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी इस कायनात की सबसे सुंदर और अद्भुत रचना है जिसमें त्याग, समर्पण और ममता भी है आज समाज के हर क्षेत्र में चाहे वह पुलिस सर्विसेज की बात हो आर्मी की बात हो व्यापार की बात हो हर जगह महिलाएं बड़ा महत्वपूर्ण रोल निभा रही है मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला शक्ति का सादर नमन करता हूं
ज्ञात हो कि दो दिवसीय ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ कल सुबह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग खेल परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्र, डी एस डबल्यू प्रो. विवेक मिश्रा एवं संचालक शारिरिक शिक्षण विभाग प्रो. विशाल बन्ने के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
प्रतियोगिता मध्य प्रदेश पुलिस और शारीरिक शिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी जिसकी सूत्रधार महिला उप निरीक्षक विक्रम अवॉर्डी सुनीता पंच रही ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ.प्रशांत मिश्रा, शशिकांत दुबे, डॉ. सुषमा दुबे, डबल्यू लाल, ललित जॉन, अल्बर्ट फ्रैंक, सचिन यादव, लॉरेंस मार्टिन, रोमित सिंह,अमित सोनकर, राकेश सोनकर, मनी चौधरी, अब्दुल हफीज, अंजली राउत , रोशनी नायर,सानिया बक्श एवं शारीरिक शिक्षण विभाग के छात्र/छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।