जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आपने किसी को किडनेप होते देखा… नहीं न तो… देखें पूरा वीडियो….

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात कुछ युवकों पर कार में सवार लोगों ने पिस्टल तान दी और एक युवक को गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। हाईवे पर हंगामा बढ़ने पर वे भाग गए। इसके बाद पीड़ितों ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। कोर्ट रोड पर रहने वाले बुग्गी चालक समीर और सगीर ने बताया कि मंगलवार रात दोनों भाई अपनी बुग्गियों में मलबा लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक कार आगे आकर रुकी। कार से निकले युवकों ने सगीर पर पिस्टल तान दी और गाड़ी में बैठाने लगे। सगीर ने शोर मचाकर समीर को बचाने के लिए बुलाया।