ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कटनी बड़वारा से धीरेंद्र सिंह को बनाया गया प्रत्याशी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।पहली लिस्ट में सिटिंग एमएलए को जगह नहीं मिली है।

इनको मिला टिकट

सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम, बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर को टिकट मिला है।

इसी तरह शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया से डॉक्टर विजय आनंद मरावी, बैहर से भगत सिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कर्राये, बरघाट से कमल मस्कोले, गोटेगांव से महेंद्र नागेश, सौंसर से नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा से प्रकाश उइके, मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख, भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश्वर से राजकुमार मेव, कसरावद में आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से भानू भूरिया, पेटलावद से निर्मला भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल और घाटिया से सतीश मालवीय को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button