जबलपुर
दीपक कुमार सक्सेना होंगे जबलपुर के नये कलेक्टर

जबलपुर यश भारत।मध्य प्रदेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है। दीपक सक्सेना को जबलपुर और शीतल पटले को नरसिंहपुर की नई कलेक्टर बनाया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जबलपुर में संभागीय समीक्षा बैठक के दूसरे दिन जबलपुर कलेक्टर को बदल दिया गया है. कलेक्टर सौरभ सुमन को अपर सचिव बनाया गया है जबकि संचालक खाद्य दीपक सक्सेना को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है.इसके अलावा, नरसिंहपुर कलेक्टरके पद से शाजापुर कलेक्टर बनाई गईं रिजु बाफना की जगह शीतला पटले को नरसिंहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.राज्यशासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है.