
जबलपुर यशभारत।गोरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमर भीटा में दशहरा के बाद महाकाली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब प्रतिमा के पीछे लगी सजावट के लोहे के पाइप में करंट दौड़ गया। मृतकों की पहचान अखिलेश विश्वकर्मा (30) व निखिल पटेल (40) के रूप में हुई है।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की क्षेत्रीय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार माध्यमों में प्रकाशित खबर के आधार पर आयोग की भोपाल मुख्यपीठ में सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह की एकलपीठ ने इसे मानव अधिकारों के हनन का मामला मानते हुए जबलपुर कलेक्टर से दो सप्ताह में जांच कर कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है।







