चरगवां रोड स्थित रिसोर्ट के पास मिली युवक की लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की पुलिस ने की जांच प्रारंभ।
दोस्त के फोन आने पर निकला था पार्टी करने।

जबलपुर यश भारत।तिलवारा थाना क्षेत्र में एक रिसोर्ट के पास युवक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन वहां एकत्र हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को शिनाख्त के लिए शहर के निजी चिकित्सालय में रखवा दिया। वहीं युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
क्या है मामला-जनता होटल गढ़ा निवासी विवेक शर्मा नाम का युवक जिसकी उम्र 40 वर्ष है अपने घर में रात को 11 बजे तिलवारा थाना अंतर्गत धन महल रिसोर्ट में पार्टी करने का कहकर निकला। कुछ देर बाद जब विवेक घर नहीं लौटा तो युवक के परिजन चिंतित हो उठे और उसको फोन करने लगे परंतु फोन बंद होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल रहा था जिसके बाद परिजनों ने धीरे धीरे तिलवारा पुलिस की सहायता से युवक की लोकेशन ट्रेस कर ली। युवक के परिजनों के साथ पुलिस धन महल रिसोर्ट पहुंची जहां रिसोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और वहां युवक की पतासाजी की गई जहां रिसोर्ट के बाजू में पगडंडी नुमा सड़क पर विवेक मृत पाया गया है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप-एक तरफ जहां मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है वहीं दूसरी तरफ युवक के परिजनों का आरोप है कि विवेक की जिन परिस्थितियों में मौत हुई है उससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी सच्चाई-पूरे मामले में विवेक के एक दोस्त का भी नाम सामने आ रहा है जिसने रात में काल करके विवेक को पार्टी करने बुलाया था वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बहुत कुछ तस्वीर साफ हो पाएगी क्योंकि जिन संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है उन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रख कर परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है ।बरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विवेक की इस अनसुलझी गुत्थी सुलझेगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसके लेकर पुलिस द्वारा सभी एंगल से मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। सुनील नेमा,सीएसपी,बरगी