जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दूसरे दिन नाले में मिला बच्चे का शव : भारी बारिश के चलते नाले का बढ़ गया था जलस्तर, बह गया था मासूम
क्षेत्र में हड़कंप
सागर l मकरोनिया में गंभीरिया-गुड़ा रोड पर बने नाले में 6 साल का बच्चा बह गया था जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसडीईआरएफ की टीम को दूसरे दिन सोमवार को उसका शव पुलिया के पाइप में मिला।
सागर के ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण गंभीरिया-गुड़ा मार्ग पर बने नाले में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया। गुड़ा फाटक में रहने वाले जुगल किशोर अहिरवार का बेटा कबीर (6) नाले में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले की जांच जारी हैl