CRIME NEWS JABALPUR, पढ़ाई में मन नहीं लगता…घूमना चाहते है : जबलपुर से भापोल भागे चार नाबालिगों को पुलिस ने किया दस्तयाब

जबलपुर, यशभारत। पढ़ाई में मन नहीं लगता…घूमना चाहते है, दुनिया में क्या है यह देखना चाहते है, इसलिए भोपाल चले गए। परिवार वाले डांटते है और घूमने नहीं देते..। यह कहना था दस्तयाब किए गए चारों नाबालिगों का। दरअसल परिजनों की डांट से परेशान होकर तीन दिन पहले क्षेत्र से चारों दोस्त ट्रेन में बैठकर भोपाल चले गए, इधर चारों के गायब होने के बाद परिजन उन्हें खेाजते रहे। लेकिन जब वह नहीं मिले तो थकहार कर थाने में रपट लिखवाई। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि चारों किशोर भोपाल भागे है। जिन्हें लौटते समय जबलपुर स्टेशन पर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
गोहलपुर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र अंतर्गत चारों नाबालिगों के परिजन थाने पहुंचे और बताया उन्होंने अपने बेटों को घूमने पर डांट दिया था। जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को जबलपुर स्टेशन से दस्तयाब कर पूछताछ की तो चारों ने बताया कि वह घूमना चाहते है, लेकिन परिजन घूमने नहीं देते है। जिसके बाद उन्होंने भागने का प्लान बनाया। कार्रवाई में टीआई गोहलपुर विजय तिवारी ,एसआई दिलीप बरकड़े, शैलेन्द्र सिंग एसआई का सराहनीय योगदान रहा।