CRIME NEWS JABALPUR, पूर्व छात्र नेता की इंस्टाग्राम आईडी हैक
20 हजार रुपयों की मांग को लेकर परिचितों किया मैसेज

जबलपुर,यशभारत। सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम में यूजर आईडी हैक करने और यूजर के नाम से फर्जी नई आईडी खोलकर जालसाजी करने के मामले शहर में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब शहर में पूर्व छात्र नेता की इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसके परिचितों से 20 हजार रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूर्व छात्र नेता डॉ. अजय मिश्रा ने सायबर सेल में शिकायत की है। पूर्व छात्र नेता ने इंस्टाग्राम में भी पोस्ट की है कि उनकी आईडी किसी शरातती तत्व ने हैक कर ली है और रुपयों की मांग की जा रही है। कोई भी इस झांसे में न आए।
इस संंबंध में पूर्व छात्र नेता डॉ. अजय मिश्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम में किसी ने उनकी फर्जी आईडी बनाई और उनके परिचित के लोगों से रुपयों की मांग करने लगा। जिन लोगों से रुपयों की मांग की गई , उन्होनें तत्काल अजय को फोन लगाया तो उन्हें जालसाजी का पता चला। जिसके बाद मामले की शिकायत की गई।