स्विफ्ट कार मैं ढुल रही थी देशी शराब दो आरोपी पकड़े

जबलपुर यश भारत। थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि 24 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 में 2 लड़के अवैध रूप से भारी में शराब रखे तिलवारा नयागांव होते हुये सिद्धनाथ की पहाड़ी तरफ जायेंगे।सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रामपुर में सिद्धनाथ पहाड़ी के पास दबिश दी तभी सामने तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका, कार में 2 युवक बैठे हुये थे पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम पवन चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर तथा कार चालक की बाजू वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला गली नम्बर 3 ग्वारीघाट बताया, जिन्हें सूचना से अवगत करातेे हुये तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट में 15 तथा डिक्की में 15 कार्टून रखे मिले सभी 30 कार्टून में कुल 1500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की होना पायी गयी। दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 1500 पाव देशी शराब तथा स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।