कफ सिरप मामला: कंपनी का संचालक जी रंगराथन तमिलनाडु से गिरफ्तार

कफ सिरप मामला: कंपनी का संचालक जी रंगराथन तमिलनाडु से गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत: जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी (SIT) ने सिरप बनाने वाली कंपनी के संचालक जी रंगराथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। संचालक रंगराथन को एक अपार्टमेंट से दबोचा गया।
पुलिस ने रंगराथन की सूचना देने वाले के लिए बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद हुई शुरुआती पूछताछ में, संचालक जी रंगराथन ने कंपनी के लिए केमिकल खरीदने की बात कबूल कर ली है।
यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर कफ सिरप (कोल्ड्रिफ) पीने से हुई बच्चों की मौत की त्रासदी के बाद की गई है। जांच में इस सिरप में खतरनाक मात्रा में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक जहरीला रसायन पाया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही सिरप लिखने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब रंगराथन से केमिकल खरीद और सिरप निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं पर गहन पूछताछ कर रही है।







