जबलपुर
देवताल के मतदान केंद्र में बंद पड़े मिले कूलर , जिला निर्वाचन की तैयारियां दिखी सिर्फ नाम की
मतदान केद्रों में न तो थी पानी की व्यवस्था और न थी पंखे-कूलर की व्यवस्था

बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता हुए हलाकान
जबलपुर,यशभारत। मतदान शुरू होने के पहले जिला प्रशासन सहित तमाम अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था होने का दावा किया था परंतु शुक्रवार सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो सारे दावे उसे वक्त फैल हो गए जब विकलांग से लेकर बुजुर्ग अपने परेशानियों के नहाते हुए मतदान केंद्र पर कराहट नजर आए । महिला महाविद्यालय गुरु नानक में पहुंचे 60 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग ने यशभारत से अपनी पीड़ा बताते हुए जिला प्रशासन की पोल खोली तो वहीं देवताल मतदान केंद्र पर पहुंची 70 वर्षीय बुजुर्ग वृद्धा का कहना था कि गर्मी के कारण वे बहुत परेशान हुईं हैं मतदान केंद्र पर न तो पानी की व्यवस्था की गई है और न ही पंखे-कूलर की। यहां सब बंद पड़ा है वीडियो मेें आप देख सकते हैं बंद पड़े कूलर को।
०००००००००