दिवाली पर दर्द की साजिश! इंदौर-कोटा रेलवे ट्रेक पर रखे भारी भरकम पत्थर, इंटरसिटी एक्सप्रेस टकराई, बड़ा हादसा टला
कोटा, एजेंसी। कोटा-रुठियाई रेलखंड स्थित अंता स्टेशन पर इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22984) पटरी पर रखे भारी पत्थर से टकराने का मामला सामने आया। चालक की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टला है। अन्यथा ट्रेन बेपटरी हो सकती थी। इस घटना में तोडफ़ोड की आशंका भी जताई जा रही है। सोमवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बारां जिले के अंता पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच चल रही है। घटना रविवार रात की है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना रात करीब 10.45 बजे की है। पटरी पर रखे करीब 10-10 किलो के दो पत्थरों से कोटा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया। घटना का पता चलते ही चालक ने आपातकालिन ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को मौके पर ही रोक लिया। इसके बाद अंता स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी देकर चालक ने पटरी से पत्थर हटाकर ट्रेन को कोटा की ओर रवाना किया। इस घटना के चलते कुछ देर तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही।
रेलवे में मचा हड़कंप
स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे में हडकंप मच गया। कुछ ही देर में आरपीएफ, जीआरपी और रेलपथ इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। तोडफ़ोड की आशंका पर रेलवे ने मामले की शिकायत अंता थाना पुलिस को दी। रेलवे की शिकायत पर अंता पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामला गंभीर होने से सोमवार को आरपीएफ, जीआरपीएफ और अंता पुलिस सहित कोटा मंडल अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है । अंता पुलिस थाने के प्रभारी दिग्वीजय सिंह ने कहा रेल पटरी पर पत्थर रखने की शिकायत मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पहले आ चुके हैं ऐसे मामले
उल्लेखनीय है कि रेलवे में पटरी पर पत्थर, सिलेंडर और अन्य सामग्री रखने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इन मामलों से अभी तक किसी ट्रेन दुर्घटना की बात सामने नहीं आ सकी है। लेकिन ऐसे मामले लगातार सामने आने पर रेलवे को चिंतिंत जरुर कर रखा है।