जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में कलेक्टर-एसपी और कमिश्नर पहुंचे एमएलबी स्कूल: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा…. देखे वीडियो

जबलपुर, यशभारत। मतदान के लिए वितरित होने वाली ईवीएम सहित अन्य चुनाव संबंधी सामग्री एवं मतदान बाद निर्धांरित स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी., एसपी सिद्धार्थं बहुगुणा एवं जेएमसी कमिश्नर आशीष वरिष्ठ एमएलबी स्कूल पहुंचे। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्कूल के एक-एक कमरे का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश मौके पर दिए हैं। इस दौरान एडीएम नम:शिवास अरजरिया, एडीएम विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी/कमज़्चारी मौजूद रहे।

451d3b59 7cfd 493d ade1 39d96a343e75
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया कि चुनाव संबंधी संपूणज़् तैयारी को लेकर चुनाव से संबंधित सभी स्थलों का अवलोकन कर आवश्यक इंतजाम कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने एमएलबी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम सुरक्षा, प्रवेश-निकासी द्वार पर जाली सुरक्षा, पंडाल व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली सप्लाई,पानी एवं समुचित वाहन पाकिंज़्ग व्यवस्था करने के निदेज़्श दिए हैं। इसी तरह मानस भवन में उप जिला निवाज़्चन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मानस भवन में संबंधित अधिकारियों को कल भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

b2eb4c38 1b92 4baf adf4 1875fd130738

देहात क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राज टी. एमएलबी स्कूल में बैठक करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम से कहा कि मतदान केंद्रों में निधाज़्रित सभी समुचित व्यवस्थाएं रहें, इसका विशेष ध्यान रखना है। केंद्र में सफाई बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर उसकी मॉनिटरिंग करें। कहीं कोई परेशानी आए तो आप तत्काल मुझे बताएं।

7bbc19cf 0c3e 4e7e b0ef 57be75d2d6f1

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button