जबलपुर में जनदर्शन यात्रा से पहले सीएम पाटन विधानसभा के गुबरा गांव पहुंचे। यहां लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि उन्हें इस राखी के धागे की कसम है, जब तक वह बहनों को सम्मान का जीवन नहीं दिलवा देंगे तब तक काम करते रहेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि कांग्रेस आई तो कई योजनाएं बंद हो जाएगीं। इसके पहले भी जब कांग्रेस की सरकार आई थी, तब उन्होंने कन्यादान योजना का पैसा नहीं दिया था। छात्रों को मिलने वाली योजनाओं का पैसा बंद हो जाएगा। मजदूरों को मिलने वाली संबल योजना का पैसा बंद हो जाएगा। इसलिए दोबारा से भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जिताएं।
मुख्यमंत्री ने सीएम जन आवास योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान नहीं मिल पा रहे थे, उन्हें सीएम जन आवास योजना के तहत मकान दिलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर CM ने कटंगी और पौड़ी को तहसील बनाने की घोषणा की। उनका कहना है कि जल्द ही इन दोनों ही तहसीलों को बनाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

तो समझ जाना मैं आपके साथ हूं
मुख्यमंत्री ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। मैं प्रदेश की सभी बहनों से मुलाकात नहीं कर सकता, इसलिए जब भी भोपाल में बहनों के साथ कार्यक्रम करू तों आप यह समझ जाना कि मैं आप लोग के साथ में ही हूं।
जबलपुर में होगा रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व और उत्तर मध्य विधानसभा में रोड शो और सभा करेंगे। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी रहेंगे। 25 अगस्त शुक्रवार को कटंगी से जबलपुर शहर आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीतलामाता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सीएम जनदर्शन यात्रा में शामिल होंगे। सीएम का रोड- शो शीतलामाता से शुरू होकर घमापुर चौंक, बेलबाग, भारतीपुर, बड़ी ओमती, नया मोहल्ला होते हुए मालवीय चौंक और फिर गोल बाजार जाएंगे। जहां पर की सीएम की जनदर्शन यात्रा खत्म होगी। जनदर्शन यात्रा के बाद सीएम गोल बाजार में सभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा से सीएम स- राज कालोनी योजना का शुभारंभ भी करेंगे। शाम 6:45 बजे सीएम भोपाल के लिए रवाना होंगे।
