देश
Trending

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,जानिए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई है। अमन रजा नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से जुड़ा एक मैसेज पोस्ट किया है। इसकी सूचना मिलते ही यूपी पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमन रजा बागपत का रहने वाला है।

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
इससे पहले 9 अगस्त, 2022 को भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की हेल्पालाइन पर वॉट्सऐप मैसेज करके एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शाहिद नाम के एक शख्स के खिलाफ धमकीभरा मैसेज करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। उसने अपने मैसेज में बम विस्फोट से सीएम योगी की जान लेनी की बात कही थी।

वहीं, माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की घटना के बाद से राज्य में माहौल गर्माया हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में अतीक की गोली मारकर हत्या के बाद यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है और राज्य में आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

15 अप्रैल को अतीक को प्रयागराज में एक हॉस्पिटल के बाहर गोली मार दी गई थी। अतीक और अशरफ को रुटीन चेकअप के लिए यहां लाया गया था तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन युवकों ने दोनों पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने तीनों का तुरंत ही पकड़ लिया। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं।

Also Read:JABALPUR NEWS- जबलपुर में सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा भारत वर्ष पहले भी था आज भी है, बाद में भी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel