जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में सीएम शिवराज का कमलनाथ को लेकर बयान: विकास के काम पर कमलनाथ को तकलीफ, उनकी बातों पर जनता हंसती है

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने जबलपुर के प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि विकास के काम पर कमलनाथ को तकलीफ होती है, अब तो उनकी बातों पर जनता भी हंसने लगी है। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए जब बात की है तो उनके पास यही जवाब रहता है कि पैसा नहीं है। मंत्री मंडल गठन के जवाब पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस-किस को मंत्री बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकार से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की 2792 अवैध कॉलोनियां अब वैध हो गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से प्रदेश में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ करते हुए इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास अपना एक मकान होना चाहिए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के वैध होने के बाद वहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और बिल्डिंग परमिशन दी जा सकेगी।

सीएम ने कहा कि जनता ने खून पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदा और फिर मकान बनवाया। कॉलोनी बनते ही सरकार आती है, प्रशासन आता है और फिर कॉलोनी अवैध घोषित कर देता है। सीएम ने कहा कि अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिन लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिल पाया, उन्हें सीएम जन आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu