जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
BREAKING : रेलवे ट्रैक पर फिर बाघ की मौत ; दो बाघ घायल : वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा

भोपाल यश भारतl सीहोर जिले के बुधनी के मिडघाट इलाके मैं रेलवे ट्रैक पर तीन बाघ घायल हो गए जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर वन विभाग और चिकित्सकों की टीम पहुंची है घायल बाघों को रेस्क्यू किया जा रहा हैl
जानकारी अनुसार दिनों दिन बढ़ती घटनाओं में बाघों की मौत हो रही है जिसकी एक नजीर उसे वक्त सामने आई जब ट्रेन से टकराकर तीन बाघ बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से 1 बाघ की घटनास्थल पर मौत हो गई वही 2 अन्य बाघ घायल हो गएl वन विभाग की टीम घायल बाघों का रेस्क्यू कर रही हैl