CM शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, बाय रोड सिवनी-मालवा के लिए रवाना

25ccb44a f4fe 43db 8702 013d9554b3ad

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के दौरे पर हैं। वे पहले बनखेड़ी पहुंचे। यहां 2631 करोड़ 74 लाख से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर सभा को संबोधित किया। यहां से मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर के जरिए सिवनी-मालवा जाना था। हेलिकॉप्टर में खराबी आने के कारण CM बाय रोड सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए। सिवनी – मालवा में CM का रोड शो है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post