जबलपुरमध्य प्रदेश
कांग्रेस विधायक से बोले सीएम- कहां गलत पटरी पर बैठे हो?

जबलपुर, यशभारत। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सड़क परियोजनाओं के भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डिंडोरी विधायक और कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ओमकार मरकाम को लेकर कटाक्ष कर दिया। उन्होंने कहा कि आप कहां गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ। इसके साथ ही सीएम ने मरकाम का अभिनंदन भी किया।
सीएम को ऐसा कहना शोभा नहीं देता
इधर सीएम के इस कटाक्ष पर मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीएम को ऐसा कहना शोभा नहीं देता, उन्हें याद रखना चाहिए कि कुछ साल पहले तक उनकी पार्टी भी विपक्ष में थी, तब हमारी पार्टी ने इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाए थे। मरकाम ने कहा कि सीएम प्रदेश के विकास में ध्यान लगाएं तो जनता का भला होगा।