जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सिविल लाइन पुलिस ने 12 लाख की स्मैक पकड़ी, उमरिया से जबलपुर बेचने पहंुचा था युवक

जबलपुर। सिविल लाइन पुलिस ने एक युवक के पास 200 ग्राम स्मैक जप्त की है जिसकी कीमत 12 लाख रूपए बताई जा रही है। युवक उमरिया जिले का रहने वाला है और वह स्मैक बेचने जबलपुर पहंुचा था। डीआरएम आॅफिस के बाहर खड़े होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
सिविल पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक डिब्बे में स्मैक लिए हुए डीआरएम आॅफिस के पास खड़ा। मौके पर पहंुचकर देखा और जांच पड़ताल की तो उसके पास डिब्बे में 200 ग्राम बरामद हुई जिसकी मार्केट में 12 लाख रूपए कीमत है। युवक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नौरजाबाद उमरिया जिला अनिल सिंह बताया। पुलिस इस पतासाजी में जुटी है कि युवक के पास से स्मैक कहां से आई और वह जबलपुर में स्मैक किसे सप्लाई करने वाला था।