जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री जी जबलपुर ग्रामीण पुलिस का कुछ कीजिए.. बरेला के पड़वार में चोरी हो गई, थाना प्रभारी कहना गलत समय घटना हुई

 

जबलपुर, यशभारत। चाक चौबंद व्यवस्था का दम भरने वाली ग्रामीण पुलिस की पोल उस वक्त खुल गई जब बरेला के पड़वार में बड़ी चोरी की घटना हो गई और थाना प्रभारी पीडि़त पक्ष से यह कहते नजर आए कि गलत समय पर घटना हुई है कभी और चोरी होती तो चोरों को पकड़ लेता। जानकर हैरानी होगी घटना के दो दिन बीत जाने के भी टीआई मौके पर नहीं पहुंचे जबकि घटना को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बरेला थाने में अपडेट लेते रहे।

दिन दहाड़े चोरी हो गई, घर से पार कर दिए 5 लाख के जेवर
जानकारी के अनुसार बरेला थाना क्षेत्र स्थित पड़वार बजरंग मोहल्ला के एक सूने घर में मंगलवार की दोपहर चोरों ने धावा बोलकर करीब 5 लाख के जेवर व नकदी रुपये चोरी कर लिए। दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण लोग दहशत में हैं। वारदात होने के बाद कार्रवाई के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में जुट जाती है। पड़वार निवासी अनुराग तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब घर पर ताला लगाकर ड्यूटी के लिए निकले थे, वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी काम पर गये थे। दोपहर 2 बजे के करीब परिजन वापस लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी। अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर घर में प्रवेश किया और करीब 5 लाख के सोने चाँदी के जेवर व नकदी 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। उधर वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
बरेला थाना प्रभारी को लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं, कुछ माह पूर्व ही अनिल पटेल को बरेला थाने की कमान सौंपी गई। कहा जा रहा है कि अनिल पटेल के पास पुलिसिया अनुभव तो है लेकिन किसी थाने की जिम्मेदारी लेने की क्षमता नहीं है। बरेला थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों का भी यही कहना है कि थाना प्रभारी सिर्फ नाम के है, क्योंकि टीआई जैसा लिहजा अनिल के पास नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button