सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा का ट्वीटः मंत्री के खिलाफ कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह, केटीएस तुलसी और वो खुद पैरवी करेंगे

जबलपुर, यशभारत। मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह, केटीएस तुलसी और वो खुद पैरवी करेंगे।
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा है कि यदि विजय शाह की अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई और उस पर सुनवाई हुई तो तनखा खुद, कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह और केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे।
इससे पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात करीब 11 बजे मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। इंदौर के मानपुर थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। उन्हें आतंकियों की बहन बताया था।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने उनके इस बयान पर स्वतरू संज्ञान लिया था। जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने डीजीपी को मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।