जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पीतमपुरा में गुरु गोबिंद कॉलेज में लगी भीषण आग, कांच की खिड़कियों से निकली आग की लपटें

राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग लग गई। सुबह -सुबह कॉलेज में लगी इस आग की लपटे दूर तक उठती नजर आई जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे की खिड़की से कैसे आग का गुब्बार निकल रहा है। इस हादसे की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके से पहुंची 11 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, डीएफएस के अनुसार, आग सुबह करीब 8.55 बजे लगी और कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया।