Changes Rules 1 August कल से होंगे कई अहम बदलाव, अब LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD से पड़ेगा आम आदमी की गृहश्ती पर असर
Changes Rules 1 August:- कल से होंगे कई अहम बदलाव, अब LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD से पड़ेगा आम आदमी की गृहश्ती पर असर आज जुलाई का लास्ट दिन है कल से अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है ,साथ ही कल से देश में कुछ नए नियमो को लागु किया जायेगा। साथ ही इन नियमो का असर अब लोगो की आमदनी पर गिरेगा। आइये जानते है की किन किन नियमो को कर सकते है लागु साथ क्या ही होगा अब आम आदमी का
Changes Rules 1 August कल से होंगे कई अहम बदलाव, अब LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD से पड़ेगा आम आदमी की गृहश्ती पर असर
एलपीजी सिलेंडर की कीमत
चलिए जानते है की पहला नियम कहा लागु हो सकता है। एक अगस्त से गैस सिलेंडर की कीमत भी घट-बढ़ सकती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमत की समीक्षा करती हैं। इसके अलावा PNG और CNG के रेट में भी बदलाव हो सकता है। साथ ही
आईटीआर भरने पर लगेगा जुर्माना
साथ ही आज इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई का ही दिन बचा है आईटीआर फाइल भरने का अगर आप एक अगस्त को या इसके बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ा सकता है। 31 जुलाई तक यह काम आप फ्री में कर सकते थे। टैक्सपेयर्स को देर से आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
Changes Rules 1 August कल से होंगे कई अहम बदलाव, अब LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD से पड़ेगा आम आदमी की गृहश्ती पर असर
स्पेशल एफडी में निवेश पर नियम लागु
अगस्त में कुछ स्पेशल एफडी में निवेश करने का भी आखिरी मौका होगा। एसबीआई की अमृत कलश स्कीम और आईडीबीआई की अमृत महोत्सव स्पेशल एफडी में आप 15 अगस्त के बाद निवेश नहीं कर पाएंगे। एसबीआई की अमृत कलश 400 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर लोगों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता है।
READ ALSO :-
मध्य प्रदेश सरकार ने शुरु की ये स्कीम महंगी बिजली से मिलेगा 25 सालों तक छुटकारा सरकार कर रही मदद
कुलगाम में आतंकियों ने सेना के जवान को अगवा किया : कार में मिले खून के निशान
Changes Rules 1 August कल से होंगे कई अहम बदलाव, अब LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD से पड़ेगा आम आदमी की गृहश्ती पर असर