सिटी बंगाली क्लब में शताब्दी दुर्गा पूजा 22 से
इस बार हांगकांग शहर होगा ग्लोबल पार्टनर

जबलपुर,यशभारत । बंग समाज की प्राचीन एवं प्रमुख संस्था सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिशयन (सिटी बंगाली क्लब) करमचंद चौक, जबलपुर में इस वर्ष 100वां शताब्दी दुर्गा पूजा का आयोजन 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जा रहा है। शताब्दी दुर्गा पूजा का मुख्य आकर्षण 10 हजार वर्गफुट का स्वदेशी पूजा पंडाल, भव्य प्रतिमा और आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पंचमी से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभहोंगे। भोग प्रसाद अंजली और आरती प्रतिदिन होंगे। पूजा में कोलकाता से ढांकियों का दल और पंडाल निर्माण के लिए कारीगर आये हैं।
संस्था एवं दुर्गा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सिटी बंगाली क्लब में 1925 से दुर्गा पूजा आयोजित होती आ रही है। इस वर्ष 100वां वर्ष है शताब्दी दुर्गा पूजा को लेकर बंगाली समाज में उत्साह का माहौल है, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
100वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैयारी की गई है। शहरवासियों को इस बार सिटी बंगाली क्लब की दुर्गा पूजा में कोलकाता के समान झांकी को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इस बार पूजा में देश विदेश से समाज के लोगों के यहां पहुंचने की सूचना प्राप्त हो चुकी है और विशेषकर पहली बार वैश्विक स्तर पर शताब्दी दुर्गापूजा के सहयोगी के रूप में हांगकांग शहर हमारा ग्लोबल पार्टनर बना है जो कि एशिया का फेस्टीवल आफ सिटी के नाम से जाना जाता है।
बैठकी में भव्य उद्घाटन
नवरात्र बैठकी 22 सितंबर सोमवार को रात्रि 8 बजे शताब्दी दुर्गापूजा का शुभारंभ समारोह मध्य भारत एरिया कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होगा।
सिने अभिनेताओं / पूजा समितियों का होगा सम्मान
शताब्दी दुर्गा पूजा मंगलवार 23 सितंबर रात्रि 8 बजे से बुन्देली छत्तीसगढ़ी लोक महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें सिने जगत से जुड़े अभिनेता रघुवीर यादव, पंचायत वेब सीरीज की नायिका शहर की शानविका सिंह एवं रंगमंच कलाकार बुन्देली गायक नरोत्तम बेन का सम्मान किया जायेगा। साथ ही शहर की प्राचीन दुर्गापूजा समिति सुनरहाई, नुनहाई एवं गढ़ाफाटक महाकाली समेत गोविन्दगंज रामलीला समिति को शताब्दी वर्ष में सम्मानित किया जायेगा।






