देश

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी:सर्वर डाउन होने से पैरेंट्स और स्टूडेंटस परेशान; जानिए कैसे देख सकेंगे आप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। दूसरी तरफ सीबीएसई की वेबसाइट ठप होने की वजह से पैरेंट्स और स्टूडेंटस परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर अभिभावक लगातार स्कूलों और टीचर्स से संपर्क करते रहे। स्कूलों का कहना है कि सर्वर डाउन होने से वेबसाइट पर हम रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। हमें सीबीएसई द्वारा मेल पर रिजल्ट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि बारहवीं में कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है। लड़कों का र‍िजल्‍ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है। वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90.68 प्रतिशत है। स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

सीबीएसई परीक्षाओं में 38,83,710 छात्र हुए शामिल

इस परीक्षा में 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 मार्च तक संपन्न हुई थी। बता दें, सीबीएसई परीक्षाओं में 38,83,710 परीक्षार्थियों बैठे थे। इसमें कक्षा 10वीं में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 छात्र बैठे थे।

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

छात्र रिजल्ट सीबीएसई की 112वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स https://www.cbse.gov.in/ इन वेबसाइट पर देख सकते हैं। जहां से छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर भारत सरकार का उमंग एप डाउनलोड करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, सुबह से ही वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है।

एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
  • Text Message पर जाकर सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
  • इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
  • रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।
11111683870638 1683871637

स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • रोल नंबर
  • स्कूल नंबर
  • जन्म तिथि
  • एडमिट कार्ड आईडी।

रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
  • सीबीएसई 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करें।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button