Car Launch In August: अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स

Car Launch In August:- अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स अगस्त महीना कार खरीदारों वालो की तो होने वाली बल्ले बल्ले जी हाँ, इस महीने एक के बाद एक कुछ धमाकेदार कारें लॉन्च होने वाली हैं अगस्त के महीने में, आपको माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक सीएनजी मॉडल और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार देखने को मिलेगी। यहां हम अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाली कुछ मोस्ट अवेटेड कारों के बारे में बात करेंगे। आइये जानते है इसके बारे में
Car Launch In August: अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की गाड़ी
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसे CMP मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है। इसमें सी3 हैचबैक के डिज़ाइन एलिमेंट्स भी दिखाई देंगे। इस एसयूवी का सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 5-सीटर और 7-सीटर दोनों में उपलब्ध हो सकता है। सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 110bhp की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। यह एसयूवी 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और अन्य कई फीचर्स से लैस होगी। इसमें 511 लीटर का बूट स्पेस भी होगा।
Car Launch In August: अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स

टाटा पंच CNG की गाड़ी
टाटा मोटर्स इसी महीने में अपनी मिड-साइज एसयूवी Tata Punch के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 73.5 पीएस की पावर उत्पन्न करेगा। इसमें अल्ट्रोज की तरह Twin सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और सनरूफ का फीचर भी मिलेगा इसकी खूबी यह है कि यह सीएनजी के साथ आने के बाद भी बूट स्पेस खत्म नहीं होगा। क्योंकि इस एसयूवी में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर को दिया जाएगा।
Car Launch In August: अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की गाड़ी
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का लॉन्च अगस्त 2023 में होने जा रहा है। यह कार विभिन्न बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी और फुल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 95 kWh और 114 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यू8 ई-ट्रॉन को अगले महीने 18 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। क्यू8 ई-ट्रॉन को कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा और यह प्रीमियम कैटिगरी में हाई क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक वीइकल है।
यह भी पढ़े :-
बड़ी खबर: ओम बिरला का LS की अध्यक्षता करने से इनकार, धनखड़ बोले, ‘पीएम को निर्देश नहीं दे सकते
PANCARD पैन कार्डधारको को लगा गहरा सदमा लापरवाही पड़ी भारी मुसीबत से बचने के लिए करे ये फटाफट काम
Car Launch In August: अब ऑटो सेक्टर में होगा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी C3 Aircross और Punch जानिए इसकी डिटेल्स