जबलपुर

चुनावी समर में आधी रात को गोरखपुर गुरूद्वारा के पीछे चली गोली, घायल की हालत नाज़ुक

मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू की जांच

Join WhatsApp Group!

Screenshot 2023 11 01 03 08 46 10 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6जबलपुर यश भारत।गोरखपुर थाना अंतर्गत रात 12:00 बजे उस वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई। गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। लोग एकत्रित हुए तो देखा कि 50 साल के अधेड़ को पीठ में गोली मार दी। जिसके बाद घायल को मेडिकल ले जाया गया जहां वह इलाजरत है। वहीं दूसरी तरफ मामले से पुलिस को अवगत कराया। थाना गोरखपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।

क्या है मामला -संजय मिश्रा उम्र लगभग 50 वर्ष गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे निवास करते हैं। रात के लगभग 11 बजे खाना खाने के उपरांत टहलने निकले थे तभी दो से तीन युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और इनके द्वारा संजय पर फायरिंग कर दी गई जिसके बाद संजय की पीठ पर गोली लग गई। घायल अवस्था में संजय स्वयं अपने घर पहुंचा जिसके बाद परिजन घबरा गये और उसे घायल अवस्था में मेडिकल ले आए जहां उसका इलाज जारी है।

भांजे ने किया घायल अवस्था में मामा का विडियो रिकार्ड-वहीं दूसरी तरफ घायल के परिजनों में उसका भांजा सामने आया है जिसका कहना है अस्पताल ले जाते समय उसने घायल मामा का विडियो रिकार्ड किया है जिसमें संजय ने गोली चलाने वालों के नाम भी बताए हैं। भांजे का कहना है कि मामा को गुप्ता टाल के पास रात के अंधेरे में गोली मारी गई है।

घायल भाजपा नेता का भाई-इसके अलावा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल संजय मिश्रा का भाई भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ है और गोरखपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय है। परंतु पुलिस द्वारा अभी इस बात पर किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया व्यक्त नहीं की है। कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश भी फायरिंग का कारण हो सकती है।

घायल की हालत गंभीर-मामले को लेकर गोरखपुर थाना प्रभारी एम डी नागौतिया का कहना है कि पीठ में गोली लगने से संजय मिश्रा अभी घायल हैं होश में आने के बाद घायल के बयान होते ही पुलिस कुछ बता पाएगी।पुलिस आरोपियो की तलाश में है, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button