15000 रूपये की डाउनपेमेंट के साथ घर लाए Bajaj Pulsar NS160 बाईक पावरफुल इंजन के साथ
Bajaj Pulsar NS160 Bike : Pulsar NS160 बाईक को अपडेटेड वर्जन के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा मार्केट में भी दिख रही है उसी को देखते हुए इसे इतना ज्यादa पसंद किया जा रहा है Bajaj Pulsar NS160 बाईक में बेहतरी स्पेसिफिकेशन के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में विस्तार से
Bajaj Pulsar NS160 Bike Engine
Pulsar NS 160 बाईक के इंजन की बात करे तो इस बाईक में 164.82सीसी का, एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है. जिसमे 16PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इस बाईक में 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 45kmpl का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar NS160 Bike Features
Pulsar NS 160 बाईक के फीचर्स की बात करे तो इस बाईक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, साइड स्टैंड इंडिकेशन, एलईडी हैडलैंप, डीआरएल ब्रेक लाइट, टर्न इंडिकेशन, ब्रेक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिल जाते है।
Bajaj Pulsar NS160 Bike Price EMI
Pulsar NS 160 बाईक के प्राइस की बात करे तो इस बाईक में आपको 1,47,687 लाख रुपए ऑन रोड प्राइस तक जाती है। और इसमें Rs. 15000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,32,687 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,800 रुपए महीने ईएमआई आती है।
यह भी पढ़े
4273 रुपए की आसान किस्तों के साथ घर लाए Jawa 42 Bobber बाईक, शानदार माइलेज के साथ
Tata Punch कार में 25000 रुपए के अवसर पर डिस्काउंट, जाने नई कीमत
Harrier को चकना चूर करने आई Nissan X trail कार, जानिए कितनी कीमत