सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
भोपाल, यशभारत। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह बड़ी चोरी की वारदात अमीरगंज इलाके में बीती बुधवार रात को सामने आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमीरगंज निवासी परवीन जांह अपने परिवार के साथ 15 सितंबर को शहर से बाहर गए थे। बुधवार रात को जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर की अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। फरियादी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में सघन छानबीन कर रही है।







