जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ब्रेकिंग न्यूज़*   ओएफके मेंएफ-9 में डेटोनेटर की चिंंगारी से चार्जमेन झुलसा

जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में भोजन अवकाश के बाद काम के दौरान एक चार्जमेन डेटोनेटर से निकली चिंगारी से झुलस गया।उसे तत्काल खमरिया अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे शहर के निजी अस्पताल में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फिलिंग-9 के बिल्डिंग नंबर855  में चार्जमेन चंद्रशेखर मिश्रा अपने मातहत को वहां बनने वाले 84  एम एम बम के निर्माण की प्रक्रिया समझा रहा था।तभी नमी और रगड़ की वजह से चिंगारी निकली जिससे उसके हाथ की उंगली झुलस गई।जख्मी चार्जमेन को खमरिया अस्पताल पहुंचाया गया।जहां से उसे अग्रिम इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल रवाना कर दिया है।इस संबंध में पीआरओ आर के कुम्हार ने बताया कि चार्जमेन की अंगुली मामूली रूप से झुलस गई है।उसे खमरिया अस्पताल से जबलपुर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
4/5 - (8 votes)

Related Articles

Back to top button