जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : उफनाते रपटे को पार करते बहे युवक का मिला शव :  बाइक से बहते रपटे को पार करते समय हुआ था हादसा,एनडीएआएफ,पुलिस और राजस्व की टीम कर रही थी तलाश

सिवनी यश भारत-जिले के कोनियापार गांव के पास बने रपटे से बाइक सहित बहे युवक का शव आज धतुरिया पुली के पास मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी में गांव को जोड़ने के लिए बने रपटे के ऊपरा से दोपहर के समय पानी का बहाव तेज होने के बाद भी बाइक से रपटा पार करते समय एक युवक बह गया था। रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका था। एनडीएआएफ,पुलिस और राजस्व की टीम युवक की तलाश कर रही थी। जिसका शव आज दोपहर धतुरिया पुल के पास मिला है।

दूध बांटकर लौट रहा था युवक:-

गांव के कोटवार अरविंद डहेरिया ने बताया है कि कोनियापार गांव निवासी पोरसिंह पुत्र लालसिंह सनोडिया उम्र 40 वर्ष शहर में दूध देने जाता है।हर दिन की तरह पोरसिंह कल मंगलवार को भी सिवनी से दूध बांटकर अपने गांव कोनियापार लौट रहा था।बम्होड़ी और कोनियापार गांव के बीच वैनगंगा नदी में बने रपटे के ऊपर से पानी का तेज बहाव था।इसके बाद भी पोरसिंह ने बाइक से रपटा पार करने का प्रयास किया और संभल नहीं पाने के कारण वह वैनगंगा नदी में बह गया।पोरसिंह के भाई ने बताया कि पोरसिंह को तैरना नहीं आता था।घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और पोरसिंह के सकुशल मिलने के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

 

मौके पर पहुंचा था बचाव दल:-

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया है कि पोरसिंह नामक व्यक्ति के वैनगंगा नदी में बह जाने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था।वहीं एनडीएआएफ की टीम भी वैनगंगा नदी में बहे व्यक्ति की तलाश करने मौके पर पहुंच गई थी। रात तक बचाव दल ने पोरसिंह की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था।रात में अंधेरा होने के कारण तलाश का कार्य नहीं हो पाने के कारण बुधवार सुबह से फिर सर्च अभियान शुरू किया गया था। और आज दोपहर युवक का शव घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर धतुरिया के समीप मिला है। जिसके शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button