BREAKING : कुआं सफाई के दौरान दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत : क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारतlसिवनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआं की सफाई के दौरान दम घुटने से दो श्रमिकों ने दमतोड़ दिया। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के झूलेलाल कालोनी का है। जानकारी के अनुसार मृतक श्रमिक सोनू पुत्र हकोली उइके (30) भानेरी थाना लखनादौन सिवनी तथा अशोक पुत्र सम्पत धुर्वे (35) कोकीवाड़ा (बर्गटोला) थाना नैनपुर जिला मंडला निवासी झूलेलाल कालोनी स्थित एक घर में बने कुआं की सफाई कार्य कर रहे थे। घर की सीढ़ियों के नीचे बने लगभग 25 से 30 फिट गहरे कुएं में आक्सीजन की कमी के चलते दोनों श्रमिक अचानक बेहोश हो गए। इस बात की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और एसडीईआरएफ (होमगार्ड बल) को मौके पर बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद रेस्क्यू दल ने कुएं से दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीएम के बाद मृतकों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि दोपहर में हमारे पास फोन आया कि झूलेलाल कालोनी में कुएं में दम घुटने से 2 लोगो की मौत हुई है।मौके पर पहुंचे तो पाया कि 2 लोग थे। जो कुएं में सफाई करने के उद्देश्य से अंदर गए थे कुएं में पानी की कमी थी। घर में निर्मित कुआं को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई फिट गहरे कुएं की ऊपरी सतह में कंक्रीटीकरण का लेंटर होने व गहराई अधिक होने के कारण आक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से दोनों श्रमिकों की मौत हुई है। एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू कर उन्हें कुएं से निकाला गया। एक कॉन्ट्रेक्टर के अधीनस्थ होकर ये काम करते थे। जो कुएं की सफाई और ड्रिल करने का ठेका लेता है। जिस मकान के कुएं में ये काम कर रहे थे वह एक अभिलाषा बघेल के नाम से जो बाहर रहती है उनके रिश्तेदार आये थे जिनकी देखरेख में काम हो रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।