BREAKING : प्रेमी के लिए पत्नी ने किया पति का कत्ल : पुलिस ने पत्नी; प्रेमी और मौसेरे भाई को किया गिरफ्तार… घटना की सच्चाई सुनकर कांप गई रूह

ग्वालियर l गिरवाई इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पहले तो लोग इसे सामान्य मौत समझते रहे और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई लेकिन जब उसके गले पर निशान दिखे तो संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस को बताया। पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया मृतक की पत्नी की नजदीकी एक युवक से थी। प्रेमी ने उससे यह कहकर मिलने से इनकार कर दिया था कि जब तक पति है, तब तक वह नहीं मिल सकता ऐसे प्रेमी के लिए ही पत्नी ने पति को मार डाला।फिलहाल पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और मौसेरे भाई को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा वाली गली में रहने वाला लोकेंद्र पुत्र नंदलाल कुशवाह शराब का नशा करने का आदी था।उसकी पत्नी अंजली गुरुवार को घर पर ही थी। लोकेंद्र के पिता घर आए तो अंजली ने कहा कि लोकेंद्र के सिर में दर्द हो रहा है, तबीयत ठीक नहीं है। वह बाजार से दवा लाकर दे दें। नंदलाल दवा लेने चले गए, अंजली अपने जीजा के साथ चली गई।
उसका मौसेरा भाई बेटू भी आया था, वह भी चला गया। जब पिता ने लोकेंद्र को उठाया तो वह अचेत था। अस्पताल ले गए तो मृत घोषित कर दिया। यहां पत्नी भी आ गई। पत्नी भी अनजान बनी रही, इस बीच परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जब गले पर निशान दिखा तो संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
गिरवाई थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। जब बेटू को पूछताछ के लिए बैठाया तो उसने सबकुछ बता दिया। उसने बताया कि अंजली गौरव नाम के युवक से प्रेम करती है। गौरव ने मिलने से इनकार कर दिया था। इसलिए अंजली ने ही शराब पिलाकर मार डाला। इसमें बेटू की भूमिका भी सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी उसके प्रेमी और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।