जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
फांसी में झूलते मिले दो नाबालिकों के शव : संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
मवई/मण्डला | मवई थाना के अंतर्गत बालक बालिका का शव एक साथ पेड़ में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला है। सूचना के बाद मवई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की है। और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बताया गया कि बालक सकवाह का रहने वाला है वहीं बालिका 10वीं की छात्रा थी जो समनापुर निवासी बताई गई है। सुुबह के समय दोनो के शव फांसी पर झूलते हुए देखा गया। आत्महत्या है या हत्या की गई पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है। संभवत: पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच रज्जू लाल पैखवार ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल के कूप नर्सरी में दोनो एक ही साड़ी में फांसी में लटका मिला है। घटना स्थल से 200 मीटर दूर बालक का घर है।